The night of Wednesday 8th September can be said to be the longest night of Indian cricket because the team of India's T20 World Cup has been announced yesterday. Seeing such a change in this team at once, there has been a panic in the entire sports world. After years, bringing in Ashwin directly in the team and replacing experienced bowlers like Yuzvendra and Kuldeep has often raised questions about Patel's place in the team. But now there is another spinner in this team whose presence is being questioned and that is Varun Chakraborty.
बुधवार 8 सितम्बर की रात भारतीय क्रिकेट के सबसे लम्बी रात कह सकते है क्युकी कल के दिन भारत की टी20 विश्व कप की टीम घोषणा कर दी गई है। इस टीम में एक दम से इतना बदलाव देख कर पूरे खेल जगत में खलबली से मच गई है। सालों बाद सीधा आश्विन को टीम में लाना और युजवेंद्र और कुलदीप जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों की जगह पर अक्सर पटेल को टीम में जगह देने पर सभी ने सवाल खड़े कर दिए है। मगर अब इस टीम में एक और स्पिनर जिनकी मौजूदगी पर सवालिए निशान खड़े हो रहे है और वो है वरुण चक्रवर्ती।
#T20WorldCup2021 #VarunChakravarthy #MysterySpinner